Translate

Saturday 30 September 2017

अच्छे कम्युनिकेशन के फ़ायदे

दोस्तों मैं हूं सत्यवान शर्मा आज आपको मैं यह बताने वाला हूं आजकल के दौर में हर किसी के पास एक अच्छी जॉब या फिर उसके पास अपना बिजनेस होना बहुत ही आवश्यक है हर कोई आदमी अपनी जिंदगी हंसी खुशी बिताना चाहता है एक खुशहाल जिंदगी जीने के लिए पैसे का होना अहम भूमिका निभाता है यह बात तो सभी लोग जानते हैं कि पैसे से ही जिंदगी को खुशहाल और सरल बनाया जा सकता है इसके बाद सवाल यह उठता है आखिर पैसा कमाया कैसे जाय किसी ने बिल्कुल सही कहा है कि पैसे पेड़ पर नहीं लगते
ज्यादातर पैसे कमाने के लिए 2 तरीके होते हैं या तो आप का एक अच्छा चलता हुआ  बिजनेस होना चाहिए  दूसरा या फिर आप किसी कंपनी में या फिर सरकारी विभाग में अच्छी जॉब करते हो
अब असल बात यहां से शुरू होती है कि यदि आप बिजनेसमैन है तो जो बिजनेस आप कर रहे है उसमें आप का निपुण होना बहुत ही आवश्यक है ज्यादातर देखा गया है आपकी निपुणता की पहचान आपकी कम्युनिकेशन क्षमता से पहचानी जाती है यदि आपका कम्यूनिकेशन बहुत ही अच्छा है तो आपको व्यापार करने की अपॉर्चुनिटी बहुत ही बढ़ जाती हैं मेरा कहने का सारांश यह है कि आपका कम्युनिकेशन स्तर इतना अच्छा होना चाहिए कि आप दूसरे लोगों पर अपना प्रभाव जमा सके चाहे आप बिजनेस करते हो या फिर जॉब करते हो आजकल के दौर में  कॉर्पोरेटे बर्ल्ड इंडस्ट्री और न्यू जनरेशन इंग्लिश भाषा को बहुत ज्यादा प्राथमिकता देते हैं यदि आप कहीं किसी कंपनी में इंटरव्यू के लिए जा रहे हो या फिर किसी बिजनेस डील को लेकर कोई मीटिंग हो तो आपको इंग्लिश आना बहुत ही जरूरी हो जाता है 4 लोगों के बीच में बैठकर आप इंग्लिश नहीं बोल पाते तो आप अपने आप में शर्मिंदा और छोटा महसूस करते हैं भले ही आपको तथ्यों की कितनी भी अच्छी जानकारी क्यों ना हो बिना कम्युनिकेशन स्किल के तथ्यों की जानकारी अधूरी है आपको उस जानकारी के हिसाब से वह दर्जा नहीं मिल पाता जिसके आप हकदार हैं
ऐसा बहुत बार देखा गया है कि कुछ लोगों की सफलता के पीछे उनके कम्युनिकेशन स्किल का बहुत बड़ा योगदान होता है यदि आपको अपनी प्रोफेशनल लाइफ में कामयाब होना है तो आप इस बात से मुंह नहीं मुड़ सकते कि मेरा कम्युनिकेशन स्किल कमजोर होगा तो चलेगा आपको हर हालात में अपना कम्युनिकेशन लेवल और कॉन्फिडेंस लेवल मजबूत करना ही होगा नहीं तो आप अपनी प्रोफेशनल लाइफ में बहुत सारे तथ्यों की जानकारी होते हुए भी अपने आप को बहुत नीचे के दर्जे में खड़ा देखोगे और यह बात आपको स्वीकार करने में बहुत ही कडवी लगेगी
मेरा कहने का मतलब यही नहीं है आपको कम्युनिकेशन स्किल ही मजबूत करना है कम्युनिकेशन स्किल मजबूत करना भी जरूरी है लेकिन उसके साथ साथ आपको तथ्यों की जानकारी होना भी उतना जरुरी ही है अपने आप में आपको दोनों बातों का बैलेंस रखना करना होगा इसके बावजूद भी सौ प्रतिशत सफलता की गारंटी नहीं होती लेकिन मौजूदा हालातों को देखते हुए इस में सफल होने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं

No comments:

Post a Comment