Translate

Saturday 30 September 2017

इंग्लिश कैसे सीखे जानिए हिंदी में

किसी भी भाषा को सीखने के लिए उस भाषा का बोलने का प्रयास करना और सुनने का प्रयास करना बहुत ही आवश्यक है क्योंकि जब आप बच्चे थे तो आप किसी भी प्रकार की ग्रामर को नहीं जानते थे क्या उसके बाद आपने उस भाषा को बोलना नहीं सीखा
यह बात बिना किसी संदेश सौ प्रतिशत सही है किसी भी भाषा को बिना व्याकरण के सीखा जा सकता है
चाहे आप कोई भी भाषा क्यों न सीख रहे हो मुझे ग्रामर नहीं आती इस बात को सोचकर नहीं  रुकना चाहिए यह बात सोचकर अभ्यास करने से रुक जाना सीखने वाले रास्ते में यह एक बड़ी बाधा है यह कोई जरूरी नहीं है जिस भाषा को हम सीख रहे हैं उसकी ग्रामर हमें आनी चाहिए
आपका इंग्लिश बोलने का जो भी लेवल हो आप उसी के साथ बोलने की कोशिश करें और इस बात को सोच कर बिल्कुल भी ना घबराए मेरी इंग्लिश कमजोर है मैं इंग्लिश ग्रामर के अनुसार नहीं बोल पाऊंगा और लोग मेरे पर हंसेंगे यह सब बातें सोचना आप की उन्नत में सबसे बड़ी रुकावट है दूसरी बात यह है कि आप अपने दिमाग में ग्रामर की टेंशन ना पालें




शुरुआती दौर में आप लोगों से Skype या टेलीफोन पर बात करें इसके लिए आप हमारी वेबसाइट www.englishuncle.com का यूज कर सकते हैं जब आपको बोलते बोलते कॉन्फिडेंस हो जाए तब आप धीरे-धीरे पब्लिक प्लेस पर बोलना शुरू करें इसके बाद आपका एक वह समय होगा जब आप यह सोचेंगे इंग्लिश बोलना कितना आसान था और पता नहीं मैं क्यों डरता था  शुरुआती समय में इंग्लिश को बोलने से संकोच होता है आप इकलौते ऐसे आदमी नहीं हो ऐसा सभी के साथ होता है
कुछ लोग इंग्लिश सीखने के लिए बहुत सारे तरीके अपनाते हैं जो की कुछ ही उनमें से कामयाब हैं कई बार हम इंग्लिश सीखने के लिए इंग्लिश लर्निंग इंस्टिट्यूट जाते हैं वहां पर भी हम इंग्लिश नहीं सीख पाते बोलने का वह कॉन्फिडेंस नहीं आ पाता जो हमें चाहिए इसके बाद हमारा पैसा हमारा समय सब कुछ बर्बाद हो जाता है इस से अच्छा है कि आप इंटरनेट पर ऑनलाइन इंग्लिश सीखें और लोगों के साथ इंग्लिश में बात करने की कोशिश करें यह सबसे अच्छा तरीका है इंग्लिश सीखने का और इससे अच्छा कुछ भी नहीं है
व्याकरण हमें क्यों सीखनी चाहिए
किसी भी भाषा को सीखने के लिए हमें व्याकरण का सहारा लेना पड़ेगा यदि हम किसी भी भाषा में कुछ भी नहीं जानते हैं तब हमें ग्रामर की सहायता लेनी पड़ेगी यदि हम कोई कहानी लिखते हैं या कोई आर्टिकल लिखते हैं तब हमें उसको सही सही ग्रामर के हिसाब से लिखना चाहिए जहां तक हम बोलने की बात करते हैं तब ग्रामर को लागू करना और उसके अनुसार बोलना बहुत ही मुश्किल होता है जबकि ऐसा बहुत ही कम लोग कर पाते हैं
यदि आपको हमारी इस वेबसाइट www.englishuncle.com को यूज करने में कोई भी समस्या हो रही है तो नीचे दिए गए YouTube लिंक में आपको मदद मिलेगी वेबसाइट को यूज करने में
https://youtu.be/PHn20RLi55U
यदि आपके पास हमारे लिए कोई सुझाव या सवाल हो तो हमें नीचे कमेंट करें हम आपको जरूर जवाब देंगे

No comments:

Post a Comment