Translate

English Grammar

इंग्लिश सीखने के कुछ टिप्स

मैं इस पैराग्राफ में आपको इंग्लिश सीखने के कुछ फायदेमंद हथकंडे बताऊंगा जो आपके लिए बेहद ही अच्छे साबित होंगे
हमें इंग्लिश सीखने की शुरुआत इंग्लिश के न्यूज़ चैनलों से करें तो बहुत ही ज्यादा अच्छा होगा आप प्रतिदिन एक इंग्लिश न्यूज़ चैनल को 10 से 15 मिनट देखें और यह ना सोचो कि मेरी समझ में तो कुछ नहीं आता फिर मैं इसको क्यों देखें आपकी समझ में आए या ना आए वह आपको देखना ही होगा उससे आपको यह फायदा होगा आप वहा पर अपनी सुनने की और शब्दों को पहचानने की क्षमता को मजबूत कर रहे होंगे कई बार होता यह है कि सामने वाला व्यक्ति का उच्चारण हमारी समझ में नहीं आते तो उससे हमें वहां पर फायदा मिलेगा
एक और बात इंग्लिश सीखने में बहुत ही लाभदायक है आप एक इंग्लिश का न्यूज़पेपर ले और उसका एक पैराग्राफ ध्यान से पढ़ें जिन शब्दों का आपको मतलब नहीं पता उनके नीचे पेंसिल से अंडर लाइन करले अंडर लाइन करने के बाद सारे वर्ड एक नोटबुक पर लिखने और उसका हिंदी मीनिंग आप गूगल ट्रांसलेट में या जो भी आप डिक्शनरी यूज करते हो उसमें देख लें इससे आपकी वोकेबुलरी भी मजबूत होगी और आपको उनका सही-सही उच्चारण करने में भी मदद मिलेगी ऊपर दिए गए दोनों कामों को आप 15 दिन तक करते रहिए उसके बाद आप को यह लगने लगेगा कि हां मैं कुछ सीख रहा हूं
इसके बाद आप अपने स्काइप के दोस्तों के साथ हमारी वेबसाइट www.englishuncle.com पर लोगों के साथ कन्वर्सेशन करने की अभ्यास को जारी रखें शुरुवात में आप उन सब्जेक्ट पर ही बात करें जो आपके लिए सरल हो और आपको लगता हो कि इस सब्जेक्ट पर में कुछ समय बात कर सकता हूं जैसे जैसे आपके अंदर इंग्लिश बोलने की मजबूती आती जाए उसी प्रकार आप धीरे-धीरे अपने सब्जेक्ट को भी चुन सकते हो
आपकी इंग्लिश ग्रामर के अनुसार कितनी सही है आपको इस पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है इसके बजाय आप इस पर ज्यादा ध्यान दें कि मेरे द्वारा बोली गई इंग्लिश मेरे सुनने वाले को कितनी समझ आ रही है यह ज्यादा फायदे वाली बात होगी और इससे आपको एक अच्छा प्रोत्साहन मिलेगा जो कि आपकी सफलता में बढ़ोतरी करेगा
ऊपर बताई गई विधि को यदि आप मन लगाकर करेंगे तो इस ऐसा हो ही नहीं सकता आपको इंग्लिश बोलना ना आए
इसके बाद आप यह बात जरूर सोच रहे होंगे क्यों मन हमारा किसी काम के लिए खुद-ब-खुद करता है ना कि हमारे दबाव डालने से हम अपने मन को किसी भी काम कराने के लिए राजी नहीं करा सकते
हो सकता है कि शुरुआत में आपका मन इस काम को करने के लिए राजी ना हो लेकिन आपको थोड़ा मन की बात न मानकर इस काम की शुरुआत करनी होगी यदि आप 4 दिन या काम ना खुश होकर भी करते रहे तो पांचवे दिन आप यदि यह काम नहीं करोगे तो आपको यह भी लगेगा कि यह बात ठीक नहीं है मुझे यह काम करना चाहिए

No comments:

Post a Comment