Translate

Wednesday 4 April 2018

बिना ग्रामर के किस तरह इंग्लिश बोलना सीखें (How to Speak English Without Grammar)

बिना ग्रामर के किस तरह इंग्लिश बोलना सीखें (How to Speak English Without Grammar)

किसी भी भाषा को बोलने के लिए उसका बोलने की कोशिश करना उस भाषा को सीखने में अहम भूमिका निभाता है जब हम अपनी मातृभाषा को सीखते हैं तो क्या हमें उसकी ग्रामर के बारे में कोई ज्ञान होता है उसके बावजूद भी हम इसको बोल पाते है  किसी भी भाषा का बोलना उसके अभ्यास पर टिका हुआ होता है
कुछ लोगों को देखा है वह इंग्लिश को पढ़कर समझ सकते हैं और वह इंग्लिश में ईमेल बहुत अच्छी तरह से लिख सकते हैं लेकिन वह बोल नहीं पाते इसका मतलब यह होता है कि उनको इंग्लिश बोलने की आदत नहीं है और वह किसी के भी सामने इंग्लिश बोलने में संकोच महसूस करते हैं उनको यह लगता है कि मैं इंग्लिश बोलूंगा तो गलतियां होंगी और जिससे लगेगा यह मूर्ख है इस संकोच की वजह से वह इंग्लिश बोलने का प्रयास ही नहीं करते यह इंग्लिश बोलने की दशा में सबसे बड़ी रुकावट है आप चाहे कुछ भी करिए आप इंग्लिश तब तक नहीं बोलेंगे तब तक आपको इंग्लिश आएगी ही नहीं आपको किसी भी तरह से इंग्लिश बोलनी पड़ेगी
तभी आप लोगों के बीच में इंग्लिश बोल पाएंगे
यदि आपको अपनी जानकारी वाले लोगों से इंग्लिश बोलने में संकोच होता है तब आप उन लोगों से बात करिए जिनको आप नहीं जानते इसमें ध्यान देने वाली बात एक और है
आप अपनी बराबरी के लेवल से बात करने की कोशिश करें यदि आपका लेवल बिगिनर  है तो आप एडवांस लेवल के पर्सन से बात नहीं कर सकते क्योंकि आपकी समझ में कुछ भी नहीं आएगा और ना ही वह व्यक्ति आपसे बात करने में कोई रुचि रखेगा

इस तरह का व्यक्ति कहां से खोजे जो हमारे से इंग्लिश में बात करने के लिए उत्सुक हो ?
इसके लिए हमारे पास आपके लिए बहुत साधारण सा सोल्यूशन है आपको इसके लिए कोई भी पैसा खर्च करने की और कहीं जाने की जरूरत नहीं है आपको हमारे द्वारा दी गई निम्नलिखित साइट पर विजिट करके वहां से आप इंग्लिश स्पीकिंग पार्टनर ढूंढ सकते हैं लेकिन इस वेबसाइट को प्रयोग करने के लिए आपके कंप्यूटर या स्मार्ट फोन में Skype एप्लीकेशन का इंस्टॉल होना आवश्यक है अन्यथा आप किसी से बात नहीं कर पाएंगे

www.englishuncle.com

इस वेबसाइट पर किस तरह से कॉल करें या इंग्लिश स्पीकिंग पार्टनर कैसे ढूंढ आप हमारे नीचे दिए गए YouTube वीडियो के लिंक में देख सकते हैं इसके बावजूद भी आपको कोई समस्या आ रही है तो हमारे द्वारा दिए गए ईमेल पर आप हमें Email कर सकते हैं हम आपका ईमेल का जवाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करेंगे
Email: artstudio7313@gmail.com



 यदि आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप हमें निसंकोच संपर्क कर सकते हैं हमें आपकी सहायता करने में और आपका सुझाव सुनने में खुशी होगी
Email: artstudio7313@gmail.com

No comments:

Post a Comment